खतरनाक चुटकुले : सवाल-पत्नी का क्या अर्थ होता है जवाब- पत्नी उस शख्स का नाम है जिसके.....

खतरनाक चुटकुले : सवाल-पत्नी का क्या अर्थ होता है जवाब- पत्नी उस शख्स का नाम है जिसके.....

 

सवाल-पत्नी का क्या अर्थ होता है
जवाब- पत्नी उस शख्स का नाम है जिसके घूरने से पनीर के सब्जी में टिंडे का स्वाद आ जाता है

#Wrong_Typing

एक सत्संग के दौरान :
संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? 
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा 


ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने
नर्स: लम्बी साँस लो
ताऊ ने लम्बी सांस ली
नर्स: कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया 


सुनाता हूँ अपने स्कूल की प्रेमकहानी,
एक थी टॉपर जो % की थी रानी,
फिर …..फिर क्या ??? हमने पटा ली…..और….. फेल हो गई महारानी.

Photo

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

From Around the web