खतरनाक चुटकुले :सब्जीवाला- साहब सब्जी लेनी है या नहीं? खाली छांट रहे हो।ग्राहक- भाई पहले छांटकर फोटो खींच कर बीबी को वाट्सएप करूंगा वो.....
Jul 25, 2019, 12:00 IST

एक बार एक लड़के ने लड़की से पूछा कि तुम्हारी घड़ी में क्या समय हो रहा है?
लड़की- दोपहर के 3.30...
लड़का- वाओ, मेरी घड़ी में भी। हम दोनों के विचार और चॉइस कितनी मिलती है। लेट्स मैरी।

सब्जीवाला- साहब सब्जी लेनी है या नहीं? खाली छांट रहे हो।
ग्राहक- भाई पहले छांटकर फोटो खींच कर बीबी को वाट्सएप करूंगा। वो सिलेक्ट करेगी तो ही लूंगा।
सब्जीवाला अभी तक होश में नहीं आया।

सोनू- अच्छी बीवी और भूत एक जैसे होते हैं।
मोनू- वो क्यों? सोनू- क्योंकि इनकी बातें तो सब करते हैं पर आज तक किसी ने इन्हें देखा नहीं।

पति - मुझे अपने ड्राइवर को डिसमिस करना पडेगा।
पत्नी: क्यों
पति: कमबख्त ने चार बार मेरी जान ले ली होती |
पत्नी - उसे एक मौका और दीजिए ........ना

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद