खतरनाक चुटकुले : शीला (सहेली मीना से) - मेरे पति बहुत ही सीधे हैं मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते...
Fri, 22 Nov 2019

कमलेश (श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है
हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती है
परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी...
आज सुबह फिर एक साड़ी मांग रही थी
श्याम - अजीब बात है, वह इतनी साड़ियों का करती क्या है?
कमलेश - पता नहीं...
मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं...!!!

शीला (सहेली मीना से) - मेरे पति बहुत ही सीधे हैं
मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते...
मीना - मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं
पराई औरत तो क्या, वो तो मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते
शीला - वो क्यों?
मीना - वो अंधे हैं ना...!!!

एक व्यक्ति ने अपने दोस्त से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद,
अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
दोस्त ने कहा - नहीं, अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं...
पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था,
अब एक का ही करना पड़ता है!

रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
ढोलू - तब मैं एसी के सामने बैठ जाता हूं
रामू ल- और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तब क्या करते हो ?
ढोलू - तब मैं एसी को ऑन कर देता हूं...!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद