खतरनाक चुटकुले : शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो, मैं देश की तकदीर बदल देता । शराबी की पत्नी (गुस्से से) – अरे, पहले अपना.....
Jul 20, 2019, 08:00 IST

पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नी से बोला
पति : देखो मैं तुमसे 10 साल छोटा लग रहा हूँ या नहीं
पत्नी : मुंडन करवा लेते तो ऐसा लगता कि अभी -अभी पैदा हुए हो

पत्नी: शादी के बाद तुम मुझसे प्यार नही करते अब।
पति: एग्जाम क्लियर होने के बाद कौन पढ़ता है यार?

शराबी – अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो, मैं देश की तकदीर बदल देता ।
शराबी की पत्नी (गुस्से से) – अरे, पहले अपना पजामा तो बदल ले करम जले सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा है…

पति: अरे सुनो मुन्ना रो रहा है, चुप कराओ इसे।
पत्नी (गुस्से में): मैं काम करूँ या बच्चे संभालूं, मैं इसे दहेज़ में नहीं लायी थी, खुद ही चुप करा लो।
पति: फिर रोने दे मैं कौन सा इसे बारात में लेकर आया था।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद