खतरनाक चुटकुले :यमराज- बता लड़की कहा जाएगी स्वर्ग में या नर्क में लड़की- अंकल बस आप मेरा एक काम कर दो...
Dec 6, 2019, 13:48 IST

लवली दुकानदार से- भईया ऑयल दे दिया और इसके साथ गिफ्ट नहीं दिया
दुकानदार- इसमें कोई गिफ्ट नहीं है
लवली - भईया उल्लू मत बनाओं इसमें लिखा हुआ है गिफ्ट चलो अब दो गिफ्ट

यमराज- बता लड़की कहा जाएगी स्वर्ग में या नर्क में
लड़की- अंकल बस आप मेरा एक काम कर दो
धरती से मेरा मोबाइल और चार्जर मांगा दो फिर आप जहां कहोगे वहां जाऊंगी

सांता का रेडियो खराब हो गया
सांता-जब रेडियो खोलता है उसमें मोटा चूहा मरा हुआ निकलता है
सांता- अब ये रेडियों कैसे चलेगा इसका तो सिंगर ही मर गया

मेरे दोस्त के पड़ोसी का नाम भगवान है और उनकी बेटी का नाम भक्ति है। उसकी मम्मी उसे अक्सर कहती हैं बेटा भक्ति में मन लगाया कर,
लेकिन बेचारा कैसे अपनी मां को समझाएं भक्ति में तो मन लगाता हैं
भगवान मानने को तैयार नहीं है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद