खतरनाक चुटकुले : मास्टर - संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? पप्पू - गुरुजी... संस्कृत तो छोड़िये,
Nov 29, 2019, 08:43 IST

पप्पू जंगल से जा रहा था,
अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया...
.
.
.
ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला -
भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता!!!

टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा - बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
छात्र - सर नहीं घुलेगा...
टीचर - शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र - सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते...!!!

घर पर पुलिस आई...
पुलिस - कहां है सीरियल किलर?
पत्नी - ये रहा, मेरा पति...
ले जाइए इसे, मुझे एक भी सीरियल नहीं देखने देता!!!

मास्टर - संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
.
.
.
पप्पू - गुरुजी... संस्कृत तो छोड़िये,
किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद