खतरनाक चुटकुले : मायके से हमारी मैडम फोन पर बोलीं - क्या तुम हमें याद करते हो...?? .
Sep 18, 2019, 08:00 IST

टी टी - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है, इसमें क्यों
सफर कर रहे हो...???
पप्पू - जी सर मेरे साथ ये है...!!
टी टी - ये तो आम है।
पप्पू - हां लेकिन ये लंगड़ा आम है...!!!

इंटरव्यू लेने वाले ने पूछा - तुम्हारा नाम क्या है...???
आवेदक - विजय दीनानाथ चौहान...!!!
इंटरव्यू लेने वाला - लेकिन फॉर्म में तो तुमने अपना नाम वीरेन्द्र सिंह लिखा है?
आवेदक - फिर क्यों पूछ रहे हो...?

मायके से हमारी मैडम फोन पर
बोलीं - क्या तुम हमें याद करते हो...??
.
.
.
हमने कहा - 'पगली' याद करना इतना आसान होता तो
दसवीं में टॉप ना कर जाते...!!!

शराबी मरने ही वाला था कि उसके सामने
शिव जी प्रकट हुए।
शिव जी - तुम्हारी कोई अंतिम इच्छा है तो बताओ।
शराबी - प्रभु अगले जन्म में दांत चाहे एक ही देना,
पर लीवर पूरे 32 देना...!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद