खतरनाक चुटकुले : बापू अपने कुंवारे बेटे से - बेटा बाहर देखी गली मे ढोल किसके बज रहे हैं?कुंवारा बेटा - जिसके मां-बाप समझदार हैं, उनके बज रहे हैं।
Feb 2, 2020, 16:18 IST

चार सरदार ट्रेन के पीछे भाग रहे थे...
दो चढ़ गए,
तो ट्रेन में लोगों ने कहा - 'वेल डन'
सरदार - क्या खाक 'वेल डन'
जाना तो उन्हें था, हम तो छोड़ने आये थे!!!

बच्चा - अंकल डिटॉल साबुन है क्या?
दुकानदार (नाक से ऊंगली निकालते हुए) -
हां बेटा, है ना!
बच्चा - तो फिर हाथ धोके एक क्रीमरोल दे दो…!!!

पत्नी - जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?
पति - नहीं
पत्नी - क्यूं?
पति - क्योंकि मैं 'हनुमान चालीसा' पढ़ कर सोता हूं।

बापू अपने कुंवारे बेटे से - बेटा बाहर देखी गली मे ढोल किसके बज रहे हैं?
कुंवारा बेटा - जिसके मां-बाप समझदार हैं, उनके बज रहे हैं।
फिर क्या, बेटे को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती हुई चप्पल मिली।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद