खतरनाक चुटकुले : पप्पू की टीचर - कितनी बदबू आ रही है तुझ से,कल मम्मी को बुलाकर लाना...
Nov 28, 2019, 10:09 IST

पप्पू की टीचर - कितनी बदबू आ रही है तुझ से,
कल मम्मी को बुलाकर लाना।
अगले दिन टीचर पप्पू की मम्मी से - अपने बच्चे को नहलाकर भेजा करो।
पप्पू की मम्मी - आप बच्चों को पढ़ाया करो,
उन्हें सूंघा मत करो।

लड़की - यार, बस स्टॉप पर 1 घंटे तक बस ही नहीं आई फिर मैंने BMW खरीदी।
ब्वॉयफ्रेंड - wow, तुमने BMW खरीद ली... लेकिन इतने पैसे आए कहां से?
लड़की - अरे मैं BMW यानी बिसलरी मिनरल वॉटर की बात कर रही हूं। बहुत तेज प्यास जो लगी थी ना।

पुलिस - मैडम दरवाजा खोलो,
आपके पति ट्रक के नीचे आकर पापड़ बन गए हैं।
.
.
.
पत्नी - दरवाजा खोलने की क्या जरूरत है?
नीचे से सरका दो...!!!

गर्मी का समय था। चंपू घूमने निकला।
घूमते-घूमते वह कब्रिस्तान के पास जा पहुंचा।
वहां उसने देखा कि एक औरत कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर बैठी है।
चंपू उसके पास पहुंचा और बोला - कब्रिस्तान में बैठे हुए डर नहीं लगता क्या?
औरत ने कहा - डर कैसा?
अंदर बहुत गर्मी लग रही थी इसीलिए बाहर आ गई।
चंपू बेहोश !!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद