खतरनाक चुटकुले : पत्‍नी : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे..अब बिलकुल मच्छर नही हैं..एसा क्यों?

खतरनाक चुटकुले : पत्‍नी : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे..अब बिलकुल मच्छर नही हैं..एसा क्यों?

 

पत्‍नी : जब मैं शादी हो कर यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे..अब बिलकुल मच्छर नही हैं..एसा क्यों?

पति : हमरी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गयी है...हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं।

Photo

पत्नीः मैं घर छोड़कर जा रही हूं।

पतिः ठीक है, मैं निर्मल बाबा के पास जा रहा हूं।

पत्नीः क्यों, मुझे वापस पाने की दुआ मांगने।

पतिः नहीं, उन्हें बताना है कि कृपा आने लगी है।

Haha


जीवन की सच्चाई

बस में एक बुजुर्ग चढ़ी, उसे किसी ने बैठने को सीट नहीं दी तो ड्राइवर ने उसे बोनट पर बिठा लिया।

थोड़ी देर बाद एक सुंदर सी जवान महिला बस में चढ़ी, उसे बहुत से लोग सीट देने को तैयार थे लेकिन वो बैठने को तैयार नहीं।

बुजुर्ग बोली: अरी बैठ जा, कुछ सालों बाद बोनट पर ही बैठना पड़ेगा।


टीचर: अगर कोई स्कूल के सामने बम रखता है तो क्या करोगे?

स्टूडेंट: 1-2 घंटे देखेंगे,

अगर कोई ले जाता है तो ठीक है,
वरना स्टाफ रूम में रख देंगे!

😂😂”

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद

From Around the web