खतरनाक चुटकुले : पत्नी - तुम्हारे इस नर्क में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई...लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे.....
Nov 20, 2019, 10:00 IST

मास्टर जी - पप्पू, मानसून का मतलब बताओ?
.
.
.
पप्पू - मानसून मतलब, 'ना किसी की मान, ना किसी की सुन'।
मास्टर जी बेहोश...!

ब्वॉयफ्रेंड - जब तुम को मेरी 'मोहब्बत' बोझ लगे तो बता देना...?
गर्लफ्रेंड - क्यों, क्या करोगे फिर?
ब्वॉयफ्रेंड - मैं चुपचाप दूसरी से सेटिंग कर लूंगा...!!!

दारु पीते हुए 3 दोस्त...
पहला दोस्त - भाई बुलेट से लद्दाख चलेंगे।
दूसरा दोस्त - हां भाई बिल्कुल चलेंगे।
तीसरा दोस्त - यार, पर अपने पास तो साइकिल भी नहीं है।
पहले दोनों दोस्त - कमीने हमें पता था, तू दारु पी ही नहीं रहा,
सिर्फ नमकीन खा रहा है...!!!

पत्नी - तुम्हारे इस नर्क में तुम्हारी गुलामी करते-करते मैं तंग आ गई...
लगता है पिछले जन्म में मैंने बहुत बुरे कर्म किए होंगे!
.
.
पति - तो अब तो अच्छे कर लो...
मायके जाओ और मेरे घर को स्वर्ग बनाओ!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद