खतरनाक चुटकुले : पत्नी - तुमने शादी से पहले क्यों नहीं बताया कि तुम्हारी रानी नाम की एक पत्नी भी है? पति - बताया तो....
Sep 21, 2019, 16:40 IST

पत्नी - तुमने शादी से पहले क्यों नहीं बताया कि
तुम्हारी रानी नाम की एक पत्नी भी है?
.
.
.
पति - बताया तो था कि तुम्हें रानी की तरह रखूंगा!!!

पिता - अगर तू इस बार भी फेल हो गया तो मुझे
पापा मत बोलना...
.
.
.
रिजल्ट के बाद
.
पापा - रिजल्ट कैसा रहा..????
.
.
बेटा - चुप बैठ मदन लाल,
तूने पापा होने का हक खो दिया है!!!

मेहमान - और बेटा आगे का क्या प्लान है
.
.
.
.
पप्पू - बस अंकल, आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा,
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं...!!!

गुरु जी - पप्पू बताओ, अस्पताल में जो + का निशान होता है,
उसका क्या मतलब होता है?
.
.
.
पप्पू - जो खड़ा है वो डॉक्टर और
जो लेटा है वो मरीज...!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद