खतरनाक चुटकुले : पत्नी - खिड़की के परदे लगवा दो,नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।पति - एक बार ठीक....
Oct 26, 2019, 08:00 IST

पत्नी - खिड़की के परदे लगवा दो,
नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है।
पति - एक बार ठीक से देख लेने दो,
वह खुद ही परदे लगवा लेगा...!!!

कड़वा सच...
नखरे तो शादी से पहले होते हैं साहब...
शादी के बाद तो...
.
.
.
लौकी की सब्जी खाकर भी कहना पड़ता है-
'तुम्हारे हाथों में तो जादू है जानू'!!!

पत्नी (जज से) - मुझे अब इनसे कुछ और नहीं लेना...!
बस मुझे ये उसी हाल में छोड़ दें, जिस हाल में मैं इनको मिली थी!
जज - तुम किस हाल में मिली थी...?
पत्नी - विधवा...!!!
जज साहब बेहोश!

एक पेट्रोल पंप पर मजेदार बोर्ड लगा था,
जिसपर लिखा था- कृपया यहां धू्म्रपान न करें।
आपकी जिंदगी की कोई कीमत हो न हो,
पेट्रोल की कीमत बहुत है...!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद