खतरनाक चुटकुले : पति ने पत्नी से कहा - तुम्हीं तो मेरी ताकत हो।पत्नी को बहुत बुरा लगा...पति समझ नहीं पाया और पूछा- क्या हुआ......
Nov 16, 2019, 10:15 IST

गलतफहमी की हद...
एक आदमी ने अपनी सेकेट्री से यह सोचकर शादी कर ली...
.
कि...
.
वह शादी के बाद भी पहले की तरह कहना मानेगी...!!!

संता शराब पीकर बस में चढ़ा...
एक साधु बाबा जो कि बस में पहले से बैठे हुए थे,
संता से बोले - बेटा, तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो...!
इतना सुनते ही संता जोर-जोर से चिल्लाने लगा-
ओए, रोको-रोको, मैं गलत बस में चढ़ गया हूं...!!!

पति ने पत्नी से कहा - तुम्हीं तो मेरी ताकत हो।
पत्नी को बहुत बुरा लगा...
पति समझ नहीं पाया और पूछा- क्या हुआ,
मैंने कुछ गलत कह दिया क्या?
पत्नी बोली - इसका मतलब दूसरी औरतें तुम्हारी कमजोरी हैं...!!!

पत्नी से झगड़ा करने के बाद पप्पू बोला-
तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी?
तब से मोबाइल का चार्जर नहीं मिल रहा है!
अब बेचारा पप्पू परेशान हो गया है...!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद