खतरनाक चुटकुले : दुकानदार - मुझे एक घंटे हो गए आपको कपड़े दिखाते हुए,मुझे अफसोस है कि आपको कुछ पसंद नहीं करवा पाया।महिला - कोई.... .
Tue, 24 Sep 2019

लड़की - मेरी हर एक सांस पे लड़के मरते हैं
.
.
.
.
.
.
लड़का - तो कोई अच्छा सा टूथपेस्ट क्यों नहीं इस्तेमाल करती!!!

बेटा - पापा बुलेट दिलवा दो
पापा - पड़ोसन की लड़की को देख
बस से जाती है..............
.
.
.
.
बेटा - यही तो नहीं देखा जाता..!!!!

दुकानदार - मुझे एक घंटे हो गए आपको कपड़े दिखाते हुए,
मुझे अफसोस है कि आपको कुछ पसंद नहीं करवा पाया।
.
.
.
महिला - कोई बात नहीं, मैं तो वैसे भी सब्जी लेने निकली थी।

पति - सब्जी में नमक नहीं है आज
पत्नी - वो क्या है ना, आज सब्जी थोड़ी जल गयी थी
पति - तो सब्जी में नमक क्यों नहीं डाला
पत्नी - मां ने कहा था कि जले पर नमक नहीं छिड़कना चाहिए!!!

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद