खतरनाक चुटकुले : टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख, फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए, सूरज को जरा देख,स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं....
Jan 8, 2020, 14:17 IST

मेरा एक दोस्त अमेरिका से फोन कर कहा की भाई यह देश तो बहुत तरक्की कर लिया.
मैंने पूछा कैसे?
दोस्त- यार यहाँ तो ई-मेल से ही शादी हो जाती है.
मैंने कहा भाई अपना देश तो अभी बहुत पीछे है क्योंकि यहां अभी भी फीमेल से ही शादी होती है।

प्रेमी-प्रेमिका ने जब एक दूसरे को विवाह का वचन दे दिया।
प्रेमिका - परन्तु प्रिय, एक बात मैं पहले ही साफ कर दूं- मुझे खाना पकाना नहीं आता।
प्रेमी- कोई बात नहीं प्रिय, मैं भी पहले ही साफ किये देता हूं, मैं कवि हूं, मेरे घर में पकाने के लिए कुछ है ही नहीं।

टीचर- इकबाल के इस शेर का मतलब बताओ खोल आंख जमीन देख, फलक देख फिजा देख मशरिक से उभरते हुए, सूरज को जरा देख
स्टूडेंट- सर इकबाल कह रहे हैं.... गुड मॉर्निंग।
अध्यापक- हिंदी हमारी मातृभाषा है, इसे पितृ भाषा क्यों नही कहते?
छात्र- क्योंकि माता जी ने कभी पिताजी को बोलने का मौका ही नही दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद