खतरनाक चुटकुले : घर जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा। सास: ऐसा क्यों?घर जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर...
Jun 1, 2020, 17:30 IST

अध्यापक - रेल किराया इतना अधिक बढ़ जाने पर भी यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है...
इसका कारण बताइये
छात्र - इसका कारण यह है कि हर एक आदमी यही सोचता है कि
अगले साल किराया और बढ़ जाएगा इसलिए अभी यात्रा कर ली जाए!!!

सोनू ने गर्लफ्रेंड से पूछा: तुम चाइनीज जैसी क्यों दिखती हो?
गर्लफ्रेंड: मेरे पापा चीन के थे।
सोनू: तुमने कभी मिलवाया नहीं?
गर्लफ्रेंड: वो अब इस दुनिया में नहीं हैं
सोनू: हां, चाइनीज माल ज्यादा दिन तक टिकता भी कहां है...

अगर कोई लड़की मुझे सौतेला ब्वॉयफ्रेंड बना ले तो
मैं उसे रोज गोल गप्पे खिलाऊंगा...

घर जमाई: आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा।
सास: ऐसा क्यों?
घर जमाई: मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं। रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं।
