खतरनाक चुटकुले : केवल पुरूषों के लिए आज का ज्ञान जब कोई सुन्दर युवती, बिल्कुल बिंदास होकर, बेझिझक आपकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाए...
Apr 27, 2020, 18:30 IST

भारत के टीवी सीरियल्स से मैंने एक बात सीखी है...
.
.
.
माथे पर जितनी बड़ी बिंदी, उतनी खतरनाक औरत!!

मोनू: सर, मुझे कुछ याद नहीं रहता।
टीचर: अच्छा, बताओ कि क्लास में तुम्हारी पिटाई कब हुई थी?
मोनू: सर, मंगलवार को।
टीचर: यह कैसे याद रह गया?
मोनू: सर प्रैक्टिकल में नहीं थ्योरी में प्रॉब्लम है।

एक कैदी दूसरे कैदी से- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
पहला कैदी: बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया...
दूसरा कैदी: वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी: वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा....

केवल पुरूषों के लिए आज का ज्ञान
जब कोई सुन्दर युवती, बिल्कुल बिंदास होकर, बेझिझक आपकी बगल वाली सीट पर आकर बैठ जाए...
.
तो समझ जाइए कि,
अब आप युवा नहीं रहे, बल्कि अंकल हो गए हैं...
