खतरनाक चुटकुले : कुश्ती देखने वालों में एक आदमी बोला - लगाओ एक घूंसा मुंह पर ! सारे दांत तोड़ दो...सरे आदमी ने उत्सुकता से पूछा - वाह ! आप कोई अच्छे पहलवान लगते हैं?
Nov 30, 2019, 08:00 IST

एक बार एक कंजूस बाप ने अपने बेटे से पूछा -
आज तुम अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में खाना-खाने और पिक्चर देखने गए थे
तो इसमें कुल कितने रुपये खर्च हुए?
लड़के ने बताया - जी, लगभग दो हजार रुपये खर्च हो गए
कंजूस पिता ने कहा - सत्यानाश कर दिया तूने ?
लड़का बोला - हां पिताजी ! असल में इससे अधिक पैसे उसके पास थे ही नहीं...!!!

एक लड़के ने एक लड़की से कहा - मैं उस लड़की से शादी करूंगा,
जो अच्छा खाना बनाना जानती हो
सादगी से रहती हो और घर को संवार सकती हो...
लड़की ने कहा - मेरे घर आना ! ये सभी गुण मेरी नौकरानी में हैं!!!

अध्यापक - ईश्वर ने आंखें किसलिए बनाई हैं ?
छात्र - जी, देखने के लिए
अध्यापक - और कान ?
छात्र - जी, मुर्गा बनने के लिए!!!

कुश्ती देखने वालों में एक आदमी बोला - लगाओ एक घूंसा मुंह पर ! सारे दांत तोड़ दो...
दूसरे आदमी ने उत्सुकता से पूछा - वाह ! आप कोई अच्छे पहलवान लगते हैं?
पहला आदमी - अरे नहीं भाई ! मैं दांतों का डॉक्टर हूं!!!
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद