खतरनाक चुटकुले : एक पति अपनी पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र देखकर अभी तक कोमा में है,लिखा था.....
Jul 4, 2019, 08:00 IST

बीवियाँ दुनिया का एकलौता ऐसा
आतंकी संगठन होता है
जो अपने द्वारा किये गये हमलों की
जिम्मेदारी भी नहीं उठाता

पत्नी : सुनिए जी, मेरी स्किन बहुत ऑयली -ऑयली सी हो गयी है
बताइए ना, मैं क्या लगाऊँ ?
पति : ये लो विम बार
पूरी चिकनाई हटा देगा

भारतीय पत्नी
पति को अपना
सब कुछ मानती है,
बस उसका कहना
नहीं मानती....!!

एक पति अपनी पत्नी का चरित्र प्रमाण पत्र देखकर अभी तक कोमा में है
लिखा था
.
.
मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद