FIFA - दुनिया में सबसे महंगी होती है फीफा की ट्रॉफी , जाने कितनी है कीमत
Nov 25, 2022, 11:00 IST

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। फैंस में फुटबॉल को लेके काफी क्रेज है। फीफा का इंतजार दुनिया के करोड़ो फैंस कर रहे थे। इसकी चर्चा के साथ इसकी ट्रॉफी की भी चर्चा हो रही है। ट्रॉफी में ऐसा क्या खास है आइये जानते है
फीफा वर्ल्ड कप की रेस में कई देश हैं
इस मेगा इवेंट में कई देश भाग ले रहे हैं। इस वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सबसे महंगी ट्रॉफी है।
क्या है ट्रॉफी की खासियत
इस ट्रॉफी की कीमत लगभग 144 करोड़ है। ये ट्रॉफी 18 कैरट सोने से बनी होती है। इसका वजन लगभग 6 किलो है।
इस दिन होगा फाइनल मैच
इस फीफा वर्ल्ड कप में लगभग 32 देश भाग ले रहे हैं। इन देशो की टीमों के बीच 48 लीग मैच होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा।