World Cup 2023: सारा का शुभमन गिल के लिए खास मैसेज , लिखा- हम फाइनल गेम

आज विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला है। विश्व कप 2023 का फाइनल देखने के लिए सेलेब्स भी पूरी तरह तैयार हैं। आज इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया होने वाला है, जिसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है। यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है, जिसे देखने एक लाख तीस हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ स्टेडियम में होगी। एक पर सबकी नजर होगी और वह है सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर, जिन्होंने शुभमन गिल के लिए एक खास मैसेज शेयर किया है।
सारा ने शेयर किया नोट
सारा तेंदुलकर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- हम फाइनल गेम के लिए वहां होंगे इंडिया। प्ले वैल शुभमन गिल #WorldcupFinal #INDvsAUSfinal #CWC23Final #INDvsAUS। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की है। यह पोस्ट रियल हो या ना हो फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है।
alsoreadSalil-ankola-to-s-sreesanth- जब क्रिकेटर्स पर चढ़ा एक्टिंग का बुखार, सब के सब निकले महाफ्लॉप
फैंस को पसंद है दोनों की जोड़ी
बीते कुछ दिनों से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं। दोनों को फैंस काफी पसंद भी करते हैं। सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत फोटो से फैंस का दिल जीत लेती हैं।