US 9 /11 Attack Impact On Hollywood - स्पाइडर-मैन, मैन इन ब्लैक-2 से हटाए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सीन , 9/11 के दिन शुरू होनी थी शूटिंग, हुई बंद

9/11 हमले को हुए आज 12 साल बीत चुके हैं। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए इस आतंकी हमले में 3 हजार लोगों की मौत हुई थी। इस आतंकी हमले का असर उन फिल्मों पर भी पड़ा था, जिनमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर दिखाया जाना था। हमले के वक्त जैकी चैन एक ऐसी फिल्म बना रहे थे, जिसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला होते हुए दिखाया जाने वाला था।
संयोग यह था कि उस फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर 2001 को ही शुरू होने वाली थी जिस दिन वाकई में हमला हुआ। हमले के तुरंत बाद वो फिल्म बंद हो गई। मेकर्स नहीं चाहते थे कि हमले में मारे गए लोगों के परिवार वाले इसको दोबारा देखें। इस हमले का असर करीब 45 फिल्मों पर पड़ा, कुछ फिल्मो को पूरी तरह बंद कर दिया गया।
स्पाइडर-मैन (2002)- 2002 में रिलीज हुई फिल्म स्पाइडरमैन का पहला टीजर 2001 में रिलीज कर दिया गया था। टीजर में दिखाया गया था कि स्पाइडर-मैन हैलीकॉप्टर से भागते हुए लोगों को जाले से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बीच फंसा देता है। टीजर रिलीज के कुछ दिन ही हुए थे कि सितंबर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पे हमला हो गया। कुछ समय बाद फिल्म का दूसरा टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नहीं था। जब फिल्म रिलीज हुई तो उससे भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सारे सीन हटा दिए गए थे।
मैन इन ब्लैक-2 (2002)- फिल्म की शूटिंग सितंबर 2001 में पूरी हुई थी, जिसके क्लाइमैक्स में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का इस्तेमाल किया था। जैसे ही 11 सितंबर को वर्ल्ट ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ तो मेकर्स ने उस सीन को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से रिप्लेस कर दिया। इनके अलावा भी कई फ़िल्में हैं जिन्हे या तो बंद कर दिया या उनमे से सीन हटा दिए गए।
वॉल्ट डिज्नी पार्क में हुए बदलाव
द वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड के कई पार्क में द टाइमकीपर रखा गया था। इसमें न्यूयॉर्क शहर का 360 डिग्री व्यू दिखाया जाता था। हमले के दिन इसे बंद कर दिया गया। कुछ समय बाद न्यूयॉर्क शहर से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हटाकर इसे दोबारा शुरू किया गया था। 5 साल बाद इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।