Twilight-saga - लड़की को पहले हुआ पिशाच से प्यार, फिर फंस गई भेड़िये के जाल में, आखिर में क्या हुआ , जाने

वैंपायर और भेड़िए के ट्रैक पर बनी फिल्म के पांच पार्ट्स हैं। यह फिल्म द ट्विलाइट है, जो कि एक लड़की बेला की कहानी है, जिसे एक खूनी पिशाच यानी वैंपायर एडवर्ड से प्यार हो जाता है। लेकिन एक पल ऐसा आता है जब वह नर भेड़िए यानी वुल्फ को दिल दे बैठती है। शादी उसकी वैंपायर से ही काफी उतार चढ़ाव के बाद होती है लेकिन आखिर में क्या होता है आइए आपको बताते हैं।
अब तक पांच पार्ट्स आ चुके हैं
फिल्म ट्विलाइट साल 2008 में आई थी जिसके अब तक पांच पार्ट्स आ चुके हैं। पहला पार्ट द ट्विलाइट है। दूसरा द ट्विलाइट सागा न्यू मून है। तीसरा पार्ट द ट्विलाइट सागा एक्लिप्स , चौथा पार्ट द ट्विलाइट सागा ब्रेकिंग डाउन पार्ट 1 और पांचवा पार्ट द ट्विलाइट सागा ब्रेकिंग डाउन पार्ट 2 है। इन सभी पार्ट्स को फैंस का प्यार मिला है।
alsoreadMahabharat clocks 10 years: सौरभ राज जैन एवं शफक नाज़ उर्फ कृष्णा एवं कुंती ने आभार व्यक्त किया
क्या है फिल्म की कहानी
कहानी की शुरुआत में 108 साल के वैंपायर एडवर्ड से एक आम लड़की बेला की मुलाकात होती है और दोनों को प्यार हो जाता है लेकिन एक वुल्फ यानी नर भेड़िया का को भी बेला से प्यार हो जाता है। लेकिन कहानी के आखिर में बेला की शादी एडवर्ड से होती है और वह भी एक वैंपायर बन जाती है। लेकिन वैंपायर बनने से पहले एक बेटी की मां बनती है जिसमें खास शक्तियां होती है। यह फिल्म 30 सितंबर तक आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।