Tony Kakkar:- टोनी कक्कड़ ने गुपचुप की शादी ? बिग बॉस की ये कंटेस्टेंट बनी नेहा कक्कड़ की भाभी

टोनी कक्कड़ को आज के समय में हर कोई जानता है। वे नेहा कक्कर के भाई हैं। टोनी कक्कड़ की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनकी दुल्हनिया बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी जैस्मिन भसीन हैं। टोनी उनकी मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। जिन लड़कियों का टोनी पर क्रश था और ये सब सुनकर उनका दिल बस टूटने ही वाला है उन्हें बता दें कि इस स्टोरी में एक ट्विस्ट है।
ये सब टोनी के एक नए सॉन्ग के लिए किया गया है। जैस्मीन और टोनी दुल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। गाने में जैस्मीन ने गोल्डन और पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। टोनी ऐब्स्ट्रैक्ट प्रिंटेड को-ऑर्डर सेट में हैंडसम लग रह हैं। पोस्ट शेयर करते हुए टोनी ने लिखा- शादी कर ली।
फैंस कर रहे कमेंट
फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- 'बस बेवकूफ बनाओ आप लोगों को'। दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए पूछा - 'अली गोनी कहां हैं दिखाई नहीं दे रहे'। जैस्मीन और अली बिग बॉस से ही एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी भी करने वाले हैं। फोटो और विडियो देख टोनी के फैंस उनसे पार्टी मांग रहे हैं और पूछ रहे हैं कि नेहा दीदी नजर नहीं आ रही हैं।
जैस्मीन भसीन ने भी शेयर किया वीडियो
जैस्मीन भसीन ने भी अपने सोशल मीडिया पर पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'इस साल का शादी एंथम आ गया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जायसवाल प्रस्तुत करते हैं टोनी कक्कड़ से शादी करोगी?'