सलीम खान की बेटी के कार्ड पर लिखा था यह खास नाम, धर्मेंद्र गए चौक

अरबाज खान इन दिनों अपने नए टॉक शो 'द इनविसिबल्स विद अरबाज' की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस टॉक शो के पहले एपिसोड में अरबाज खान के पिता और मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान ने शिरकत की. अब इस एक्टर के शो के तीसरे एपिसोड में सलीम खान की दूसरी पत्नी और अरबाज खान की सौतेली मां हेलन बतौर गेस्ट नजर आई हैं।
अरबाज खान
शो के दौरान हेलन ने अरबाज खान से अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं. इस एक्ट्रेस ने सलीम खान से अपनी शादी और उसके बाद परिवार में चल रहे अनबन को लेकर भी चर्चा की।शो के दौरान हेलन ने सलीम खान और सलमा खान की बेटी अलवीरा की शादी के दौरान का एक किस्सा भी शेयर किया।
हेलन का नाम देखकर चौंक गए धर्मेंद्र-
हेलन कहती हैं, 'जब अलवीरा की शादी हो रही थी और उसका कार्ड छपा हुआ था। तो मुझे याद है कि उसमें सलीम खान, सलमा खान और हेलन खान लिखा हुआ था। जब सलीम कार्ड लेकर धर्मेंद्र जी के पास गया तो वो भी हैरान रह गया कि कार्ड पर मेरा नाम भी लिखा हुआ है।
जब अरबाज खान ने हेलन से सलीम खान के साथ उनकी शादी के बारे में सवाल किया, तो अभिनेत्री ने कहा, "आपके पिता को जानने वाले सभी लोग जानते हैं कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं। उन दिनों मैं कई अदालती मामलों में फंसा हुआ था। उस दौरान उन्होंने मुझे 'इम्मान धरम', 'दोस्ताना' और 'डॉन' में रोल दिए। उसके बाद हम दोस्त बन गए। तेरे घर आना जाना था, तेरी माँ सलमा से भी मिलना था। वह बहुत पवित्र व्यक्ति भी हैं। मैं शादी के बाद कभी भी परिवार से अलग नहीं होना चाहती थी। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। ,
हेलन ने सलमा खान की तारीफ की
हेलन ने अरबाज खान की मां सलमा खान की तारीफ करते हुए कहा कि उनका परिवार कभी अलग नहीं हुआ और इसका श्रेय उनकी मां (सलमा) को जाता है। हालांकि हेलन मानती हैं कि सलीम खान की दूसरी शादी की वजह से सलमा को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।