Happy Valentine's Day - फिल्म जैसी है सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की प्रेम कहानी, जानें कहां हुई थी पहली मुलाकात

Happy Valentine's Day - फिल्म जैसी है सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की प्रेम कहानी, जानें कहां हुई थी पहली मुलाकात

 
p

सचिन पायलट राजस्थान के दो बार मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गए। जून 2000 में पिता राजेश पायलट की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद सचिन को राजनीति में आना पड़ा। वो 26 साल की उम्र में 2004 में लोकसभा चुनाव के लिए चुने गए। चुनाव से पहले जनवरी 2004 में ही सचिन ने सारा अब्दुल्ला से शादी कर ली थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। आइए जानते हैं सचिन और सारा की लव स्टोरी के बारे में। 

पहले कहां मिले थे सचिन और सारा 

सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। सारा अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन और सारा की मुलाकात अमेरिका की पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई। पढ़ाई पूरी होने के बाद सचिन पायलट दिल्ली लौट आए थे और सारा पढ़ाई पूरी करने के लिए अमेरिका में ही रहीं। दोनों ई-मेल और फोन से रोजाना एक दूसरे से बात करते थे। 

कैसे हुई शादी

तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में परिवार को बताने का फैसला लिया। फिल्मों की तरह ही असल जिंदगी में भी सारा और सचिन को अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इस प्यार के बीच मजहब दीवार बनकर खड़ा हो गया था। सारा का परिवार इस रिश्ते के बिल्कुल ही खिलाफ था।alsoreadHardik Pandya - दोबारा शादी करेंगे नताशा और हार्दिक, वैलेंटाइन डे पर होगा शुभ विवाह  

किसके परिवार ने विरोध किया और किसके परिवार ने समर्थन

सचिन और सारा ने जनवरी 2004 में शादी कर ली। शादी में अब्दुल्ला परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। समय बीतने के साथ ही अब्दुल्ला परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। सचिन और सारा आज दो बच्चों के मात-पिता हैं। 

From Around the web