तारे ज़मीन के दर्शील सफारी हो चुके हैं 25 साल के, दिखते हैं कुछ ऐसे

आमिर खान की पॉपुलर फिल्म 'तारे जमीं पर' तो आपने देखी ही होगी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ छोटे ईशान के रोल में दर्शील सफारी नजर आए थे. 2007 में आई यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिल्म में दर्शील सफारी ने अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब वाहवाही बटोरी थी।फिल्म को रिलीज हुए 15 साल हो चुके हैं और इन सालों में दर्शील सफारी का लुक पूरी तरह से बदल गया है।
यंग हैंडसम माचो मैन
25 साल का दर्शील अब एक यंग हैंडसम माचो मैन बन गया है। दर्शील सफारी की एक लेटेस्ट फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि यह वही नन्हा ईशान है, जो फिल्म में पढ़ने-लिखने की समस्या से जूझता है।
दर्शील सफारी ने जीता नेशनल अवार्ड
छोटी सी उम्र में दर्शील सफारी ने नेशनल अवॉर्ड जीतकर सबको चौंका दिया था। दर्शील की लेटेस्ट फोटो अब सामने आई है, जिसमें वह हल्के पीले रंग की टी-शर्ट पहने बेहद स्मार्ट नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में एक के बाद एक दर्शील की कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं।इन तस्वीरों में दर्शील बेहद हैंडसम लग रहे हैं। आप देख सकते हैं कि दर्शील का लुक बॉलीवुड के किसी चॉकलेटी हीरो से कम नहीं है।इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर खूब रिएक्शन भी दिए हैं।
कॉमेंट्स
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'आपको देखकर अब भी लगता है कि आप उतने ही जीनियस हो जितने सितारे जमीन पर थे। तो वहीं दूसरे ने लिखा है, 'देखकर आपको पहचान नहीं पाया'।वहीं एक ने उन्हें मनी हाइस्ट के प्रोफेसर और निक जोनास का मेल बताया है।