Swara Bhasker - नाना नानी के घर रीति-रिवाज से शादी करेंगी स्वरा, जाने किस दिन होगी सेरेमनी

Swara Bhasker - नाना नानी के घर रीति-रिवाज से शादी करेंगी स्वरा, जाने किस दिन होगी सेरेमनी

 
sb

स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में उन्होंने पॉलिटीशियन फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की है। अब दोनों जल्द ही पूरे रीति-रिवाज के साथ फिर से शादी करने जा रहे हैं। इनकी शादी के फंक्शन अगले हफ्ते शुरू हो रहे हैं। कपल की पारंपरिक शादी में कौन-कौन सी रस्में होने वाली हैं? आइए जानते हैं। 

शुरू हुई तैयारी

शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी। यह सभी कार्यक्रम 11 मार्च से 16 मार्च के बीच शेड्यूल हैं। 'स्वरा डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर शादी कर रही हैं। शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्वरा ने सभी रस्मों की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

करीबी लोग होंगे शामिल

सभी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को बुलावा भेज दिया गया है। स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी पारंपरिक शादी की तैयारियों के बीच अपनी इंस्टा स्टोरी पर फूलों से सजी एक सेज की तस्वीर शेयर की थी। यह उनकी सुहागरात की सेज की तस्वीर थी। तस्वीर में उनका रूम और बेड फूलों से सजा नजर आ रहा था। साथ में उन्होंने लिखा- 'मां इस बात का खास ख्याल रख रही हैं कि मेरी सुहागरात फिल्मी हो।'

alsoreadAmbani-education-details - राधिका से लेकर नीता अंबानी तक कितनी पढ़ी लिखी हैं अंबानी खानदान की महिलाएं , जाने

इस फिल्म में आएंगी नजर

स्वरा और फहद की मुलाकात 2020 में हुई थी। दोनों एक प्रोटेस्ट के दौरान मिले थे। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया। इन दिनों वे अपनी फिल्म 'मिसेज फलानी' की तैयारियों में व्यस्त हैं।

From Around the web