Sunny-deol- हेमा मालिनी की बेटियों संग रिश्ते पर बोले सनी -'दर्द से गुजरा हूं...'

सनी देओल इन दिनों ‘ गदर 2 ‘ की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं। इस खुशी में उनका पूरा परिवार उनके साथ है। वह इंटरव्यू के बहाने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ पर खूब बातें कर रहे हैं। सनी देओल ने अपनी दोनों सौतेली बहनों ईशा और अहाना देओल के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बातें की हैं। उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है।
हाल ही में ईशा ने सनी की फिल्म ‘ गदर 2 ‘ की स्क्रीनिंग रखी थी। जहां सनी के साथ बॉबी देओल भी थे। स्क्रीनिंग के दौरान की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस हैरान थे। अब सनी देओल ने ईशा संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातें की हैं।
दर्द और पीड़ा के बारे में की बात
सनी देओल ने कहा- “मैं पहले से बहुत दर्द और पीड़ा से गुजर चुका हूं लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि खुशियां जरूर आती हैं और जब ये आती हैं तो दर्द और पीड़ा के बारे में आपको पता भी नहीं चलता है। यह बस आप पर हावी हो जाता है और आप उन सभी चीजों को भूल जाते हैं।
alsoreadसायरा बानो का खुलासा, हर साल 'साहब' दिलीप कुमार को राखी बांधती थीं लता मंगेशकर
धीरे-धीरे बदल रहा है नजरिया
कहा जाता है कि जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी तब सनी देओल उनके इस फैसले से काफी नाराज हो गए थे। उन्होंने हेमा मालिनी को कभी अपनी दूसरी मां नहीं माना और ना ही उनके बच्चों से लगाव रखा। धर्मेंद्र-हेमा की शादी के 43 साल बाद सनी ने हेमा मालिनी और उनके बच्चों के प्रति अपना नजरिया बदला है।