बैटरी रिक्शा चलाते नजर आए sunil Grover, फैंस में पूछा क्या नहीं मिल रहा काम?

सुनील ग्रोवर के फैन्स को लगता है कि अगर उन्होंने नहीं छोड़ा होता
'द कपिल शर्मा शो', उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता। एक्टर को ऑटो चलाते देख ऐसा लग सकता है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री से मोहभंग हो गया है, हालांकि ये भी हो सकता है कि वो जिंदगी को आम लोगों की नजर से देखना और महसूस करना चाहते हों।एक्टर की लेटेस्ट फोटोज से तो यही लगता है कि उन्हें आम लोगों की तरह रहना और उन्हीं की तरह वक्त बिताना पसंद है। उन्होंने बैटरी रिक्शा चलाते हुए जो फोटो शेयर की है उसके कैप्शन में लिखा है- 'बैठो'. तस्वीर पर एक्टर के फैन्स तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं।
कमेंट्स
फोटो पर फैन्स ने किए फनी कमेंट्स सुनील ग्रोवर की ऐसी हालत देख एक यूजर लिखता है, 'अगर वो द कपिल शर्मा शो में होते तो उन्हें रिक्शा नहीं चलाना पड़ता।' वहीं एक अन्य यूजर उनका मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं, 'आगे से लेफ्ट लो और द कपिल शर्मा शो छोड़ दो।' तीसरा यूजर लिखता है, '10 रुपये की सवारी, हल्की हो या भारी, जनहित में जारी।' चौथे यूजर ने लिखा, 'भाई पीरागढ़ी के कितने? इसे ठीक करो, नहीं तो मैं मेट्रो ले लूँगा।' पांचवा यूजर लिखता है, 'भाई ऑनलाइन पैसे दोगे तो चलेगा, क्यूआर कोड लगा लिया?' फोटो में सुनील के चश्मे पर दो रिफ्लेक्शन नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में एक और यूजर लिखता है, 'मुझे 3 सुनील ग्रोवर दिख रहे हैं, कहीं चढ़े तो नहीं?' कुछ यूजर्स उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर लिखते हैं, 'आप इतने सिंपल हैं कि ये आपकी पर्सनैलिटी को निखार देते हैं।' एक्टर के एक फैन ने पूछा कि क्या कपिल शर्मा जाने के बाद कोई काम नहीं दे रहे हैं?read also:
इस साल यह बॉलीवुड सेलेब्स मनाएंगे अपना पहला वेलेंटाइन डे
सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' से मिली लोकप्रियता
सुनील के कुछ फैन्स उनकी पिछली वेब सीरीज और शोज का जिक्र कर रहे हैं। एक प्रशंसक ने पूछा, 'क्या हम आपको 'सनफ्लावर' के सीजन 2 में देखेंगे?' वहीं एक और फैन पूछता है, 'सर, 'तांडव' का सीजन 2 कब आ रहा है?' काम की बात करें तो एक्टर पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'अलविदा' में नजर आए थे, जिसमें वह पंडितजी के किरदार में नजर आए थे. 45 साल के सुनील ग्रोवर को असली पहचान 'द कपिल शर्मा शो' से मिली, जिसमें वो 'गुत्थी', 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' और 'रिंकू देवी' के रोल में नजर आए थे।