Shweta Tiwari - जब श्वेता तिवारी ने कहा - 'हां मैंने गलत पति चुना, मुझे तीसरी शादी करनी है या संन्यास लेना है, ये फैसला....

श्वेता तिवारी ने अपनी अब तक की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। दो-दो शादी और फिर डिवोर्स के बाद उन्हें लोगों के ताने सुनने को मिलें। आज एक मजबूत महिला के रूप में खुद को उन्होंने लोगों के बीच स्थापित किया हुआ है।
श्वेता ने कही ये बात
श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'आप 10 लिव इन में रहो, खत्म करो दूसरा आएगा, फिर 10 साल लिव इन में रहो, फिर तीसरा भी आएगा, इस पर कोई कुछ नहीं बोलता लेकिन आपने दो शादी करके छोड़ दी, तो लोग बोलेंगे कितनी शादी करेगी ? लोग मुझे आकर कहते हैं तीसरी शादी मत करना।
मुझे जाकर संयास लेना है या हिमालय पर जाकर बैठना है ,वो मैं करूंगी। लोग आकर मुझसे कहते हैं कि तूने 2 किए हैं, तेरी बेटी पांच करेगी। अरे क्या पता वो करे ही ना ,उसने जो देख लिया है, क्या पता न करे। हो सकता है कि जिस तरह की लाइफ उसने देखी है, तो हो सकता है कि वह अच्छे लड़के पसंद करे'।
लोग मारते हैं ताने
यहां बहुत ही अच्छे परिवार के लोग रहते हैं। जब उन्हें पता चला कि मैं दूसरी शादी करने वाली हूं तो आधे लोग मुझसे बात करना ही छोड़ दिए। लोग ये कहते कि फिर से शादी कर रही है, क्या पता पहले वाले को इसी ने ही हटाया हो। वो ये सब तब कह रहे थे जब उन्होंने मेरे साथ बुरा होता देखा था।
दो बच्चो को अकेले पालती हूँ
दो बच्चों को अकेले पालने पर उन्होंने कहा कि जब आप इतना कमा लेते हो कि आप अपने लिए भी शॉपिंग कर लो और बच्चों के लिए भी , अपना भी खाना खरीद लो और साथ में दो चार फ्रेंड का भी खरीद लो तो फिर आपके साथ कोई परेशानी या समस्या नहीं होती'।