बेटे को समय नहीं देती थी शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान की दूसरी मां ने दिया साथ....

बेटे को समय नहीं देती थी शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान की दूसरी मां ने दिया साथ....

 
.
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। मंसूर अली अपने जमाने के शानदार क्रिकेटर और टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं। दोनों की शादी 27 दिसंबर 1969 को हुई थी। इस शादी से तीन बच्चे पैदा हुए सैफ अली खान सोहा अली खान और सबा अली खान। शर्मिला अपने तीनों बच्चों के काफी करीब हैं। आज भले ही उनके बच्चे बड़े हो गए हैं और अपने घरों में बस गए हैं, लेकिन आज भी जब शर्मिला को अपने बच्चों का बचपन याद आता है तो वह बहुत दुखी हो जाती हैं। खासकर अपने लाडले सैफ के बचपन को याद करते हुए। उन्होंने एक बार खुद एक इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि वह अपने बेटे को उतना समय नहीं दे पातीं जितना उन्होंने अपनी बेटियों सोहा-सबा को बचपन में दिया था। जिसका उन्हें अब भी मलाल है।

पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें

शर्मिला टैगोर ने एक बार बातचीत में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं। उन्होंने अपने बच्चों के बचपन को याद करते हुए कई मजेदार खुलासे भी किए। इसमें एक खुलासा ये भी हुआ कि शर्मिला के अलावा सैफ की एक और मां भी थीं, जिनसे शर्मिला काफी क्लोज थीं।

किस तरह काम किया शर्मिला ने

शर्मिला डबल शिफ्ट में काम करती थीं। उस इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया था कि जब सैफ अली खान को पालने की बारी आई तो वो उन्हें ज्यादा वक्त नहीं दे पाईं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन दिनों वह डबल शिफ्ट में काम करती थीं। फिल्मों की शूटिंग के चलते काफी ट्रैवल किया करते थे। उन पर काम का काफी दबाव था. काम की वजह से उनके पास सैफ को देने के लिए वक्त ही नहीं बचा था।

तो ये भी शर्मिला टैगोर की दूसरी मां हैं।

शर्मिला टैगोर ने इंटरव्यू में बताया था कि उस मुश्किल घड़ी में उनके पति ने उनका पूरा साथ दिया था। वहीं उनकी पड़ोसन सुनीता गोस्वामी ने भी भरपूर साथ दिया। उनके पड़ोसी सैफ अली खान के स्कूल 'सैफी महल' में पढ़ाते थे। उन दिनों श्रीमती नूरानी उस समय स्कूल चलाती थीं। मिसेज नूरानी ही थीं जिन्होंने सैफ अली खान को मां जैसा प्यार दिया और उनका ख्याल रखा। इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया था कि वह मिसेज नूरानी सैफ को दूसरी मां कहती थीं। इतना ही नहीं उनके पति जतिन भी सैफ अली खान का काफी ख्याल रखते थे। शर्मिला टैगोर के मुताबिक, जब सैफ बॉलीवुड में अपना नाम कमा रहे थे, तब मिसेज नूरानी हमेशा उनकी सफलता के जश्न में शामिल होने के लिए उनके साथ थीं। हर सफलता के दौरान वे अपने बेटे के साथ मौजूद रहीं।

From Around the web