Shahrukh-khan- शाहरुख खान के पास महंगी से महंगी गाड़ियां, जानें कौन सी सबसे सस्ती

Shahrukh-khan- शाहरुख खान के पास महंगी से महंगी गाड़ियां, जानें कौन सी सबसे सस्ती

 
sk

शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री पर कई सालों से राज कर रहे हैं। उनको गाड़ियों से खासा लगाव है। उनके पास एक से बढ़कर एक महंगी और लग्जरी कारें हैं। अक्सर वे अपनी पसंदीदा कार में सफर करते स्पॉट हुए हैं। आइए जानते हैं उनके पास कौन-कौन सी कारें हैं और उनमें कौन सबसे महंगी और कौन सबसे सस्ती है। 

Bugatti Veyron

उनके कार कलेक्शन की सबसे महंगी कार Bugatti Veyron बताई जाती है। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। इस गाड़ी की सबसे खास बात ये है कि यह सिर्फ 2.5 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड ही 400kmph की है।

Rolls Royce Cullinan Black Badge

शाहरुख खान के पास Rolls Royce Cullinan Black Badge भी है, जिसे 'पठान' की सफलता के बाद उन्होंने खरीदा था। यह गाड़ी शाहरुख खान को ऑन रोड करीब 10 करोड़ रुपए में पड़ी थी।

Rolls Royce Phantom Drophead Coupe

किंग खान के पास रॉल्स रॉयस की दो लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास जो गाड़ी है, उसकी कीमत करीब 7 करोड़ रुपए है। इस कार का इंजन 6.8 लीटर V12 है, जो 459 hp की पावर और 750 Nm का टार्क जेनरेट करता है।

BMW i8

शाहरुख खान के पास चौथी कार BMW i8 है जिसकी भारत में कीमत करीब 2.62 करोड़ रुपए बताई जाती है। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 560 Nm टॉर्क और 355 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।

alsoreadआगामी ओटीटी रिलीज़ नवंबर 2023: आर्या 3, द रेलवे मेन और बहुत कुछ

Mercedes-Benz S-Class S350

उनके कार कलेक्शन में Mercedes-Benz S-Class S350 भी है जो उनके पास मौजूद सभी कारों में सबसे सस्ती बताई जाती है। इस कार की कीमत 1.60 लाख रुपए है। इसमें 3.0 लीटर 6 सिलेंडर इंजन हैं जो 282 hp पावर और 600 Nm टॉर्क जेनरेट करते हैं।

From Around the web