Sandhya Mridul:- नसीरुद्दीन शाह के साथ रोमांटिक सीन शूट करने में संध्या मृदुल को नहीं हुई दिक्कत, क्या है वजह जाने

संध्या मृदुल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 'साथिया', 'पेज 3', 'हनीमून ट्रैवेल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'फोर्स', 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्में की हैं। अब ये वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' में नजर आ रही हैं। इसमें इनका एक इंट्रस्टिंग कैरेक्टर देखने को मिलेगा। ये नसीरुद्दीन शाह के साथ रोमांटिक सीन भी करती दिखाई देंगी। ये सीन शूट करना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है और अपने इस किरदार के बारे में बताया है।
अलग है संध्या मृदुल का किरदार
संध्या जोधा बाई का कैरेक्टर निभाने जा रही हैं। उन्होंने कहा- 'लोग इस वक्त जोधा बाई का दूसरा इमोशनल साइड देखेंगे। उनका सलीम और अकबर के साथ गहरा रिश्ता होता है। मेरा किरदार शांत है, विनम्र है और निडर है। दर्शक अब रिश्तों के आधार पर जोधा का एक असल पहलू देखेंगे।'
नसीरुद्दीन अकबर तो संध्या बनी हैं जोधा बाई
इस वेब सीरीज में नसीरुद्दीन शाह अकबर का किरदार निभा रहे हैं। संध्या उनके साथ स्क्रीन शेयर करके खुद को खुशनसीब समझ रही हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जो चाहते हैं कि व्यक्ति उनसे कुछ कहे बिना ही अच्छा काम करे। बिल्कुल वैसे ही जैसे वह वहीं हैं और उनकी मौजूदगी में सामने वाला हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना चाहता है।'alsoreadKriti Sanon:- कृति ने बताया बॉयफ्रेंड का नाम, वीडियो शेयर कर दी जानकारी
नसीरुद्दीन शाह और संध्या का रोमांटिक सीन
संध्या बताती हैं- 'अकबर और जोधा के बीच एक अच्छा तालमेल है। मैं नसीर सर के साथ काम करने में बहुत कम्फर्टेबल थी। मैं उनके सामने जब-जब स्क्रीन पर आई तो उन्होंने हमेशा मजाक किया। वो हमेशा कहते थे- 'हे भगवान! यह लड़की बहुत छोटी दिखती है। भगवान का शुक्र है! मेरे पास इस लड़की के साथ ज्यादा रोमांटिक सीन नहीं है। नसीर सर का सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है। अगर सीन के दौरान थोड़ी भी असुविधा होती थी तो वह सिर्फ मजाक करते थे।