Riteish Genelia - जेनेलिया से शादी करने में रितेश को लग गए नौ साल , जाने कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

Riteish Genelia - जेनेलिया से शादी करने में रितेश को लग गए नौ साल , जाने कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

 
p

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी की 11 साल हो गए हैं। दोनों ने एक-दूसरे को नौ साल तक डेट किया था। तीन फरवरी 2012 के दिन दोनों ने शादी कर ली। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। आज हम आपको इस रोमांटिक जोड़ी की पहली मुलाकात कब और कहां हुई ये बताएंगे। 

'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी मुलाकात

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की पहली मुलाकात 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी। दोनों ने इस फिल्म से एक साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। इसी फिल्म के बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। 

जेनेलिया रितेश को घमंडी समझती थीं

एक इंटरव्यू के दौरान रितेश देशमुख को लेकर जेनेलिया ने बड़ा बयान दिया था। जेनेलिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली मुलाकात में जेनेलिया उन्हें घमंडी समझती थीं। रितेश देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे हैं जिसकी वजह से जेनेलिया उन्हें बिगड़ैल समझती थीं। बाद में उनकी यह गलतफहमी दूर हो गई।alsoreadSalim Khan - सलीम खान ने हेलन से क्यों की शादी? कई वर्षों बाद हुआ खुलासा

सोशल मीडिया पर शेयर करते है क्यूट फोटोज

दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। रितेश और जेनेलिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आए दिन फैंस के लिए क्यूट फोटोज और रील शेयर करते रहते हैं। फैंस भी लाइक और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसाते रहते हैं।  रितेश और जेनेलिया दो क्यूट बच्चों के पैरेंट्स हैं। दोनों अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं।

From Around the web