Raveena Anil anniversary - तलाकशुदा अनिल पर आ गया था रवीना का दिल, छह महीने डेट करने के बाद दोनों ने करली शादी

रवीना टंडन 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस में से एक थीं। उन्होंने बॉलीवुड में दिलवाले, मोहरा, अंदाज अपना अपना, लाडला जैसी फिल्में कीं थी। एक वक्त ऐसा था जब उनका नाम अक्षय कुमार के साथ जोड़ा जाता था। इसके बाद रवीना की लाइफ में अनिल थडानी की एंट्री हुई।
अक्षय संग ब्रेकअप के बाद रवीना ने की थी नई शुरुआत
फिल्म मोहरा की शूटिंग पूरी होने पर अक्षय कुमार ने रवीना को अंगूठी पहनाई थी। एक वक्त के बाद अक्षय कुमार का नाम उनकी फिल्म की हर एक्ट्रेस के साथ जोड़ा जाने लगा। इसके बाद रवीना और अक्षय की राहें अलग हो गईं। दोनों के ब्रेकअप के बाद रवीना ने फिल्म निर्माता के तौर पर भी अपने करियर की शुरुआत की।
अनिल थडानी थे पहले से शादीशुदा
उनकी मुलाकात अनिल थडानी के साथ हुई। अनिल बिजनेसमैन हैं और वह पहले से शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम नताशा सिप्पी है। वह अपनी शादी से खुश नहीं थे। अनिल का नताशा संग तलाक हो गया था। दोनों ने एक दूसरे को छह महीने तक ही डेट किया था और सिर्फ दो महीने ही बीते थे कि एक-दूसरे से बेहद प्यार हो गया था।alsoreadShehnaaz-gill - शहनाज गिल ने पहली बार शादी पर तोड़ी चुप्पी, जानें
2004 में रवीना ने की अनिल से शादी
2003 में अनिल ने रवीना को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2004 में 22 फरवरी को दोनों ने उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। आज दोनों की शादी को 19 साल हो गए हैं। उनके बीच पहली मुलाकात की तरह प्यार बरकरार है।
रवीना ने लिया था 1995 में दो बेटियों को गोद
1995 में महज 21 साल की उम्र में ही रवीना ने दो बेटियों को गोद लिया था। रवीना की दोनों बेटियों को अनिल थडानी ने बहुत प्यार से अपनाया। अनिल और रवीना एकदम सोलमेट कपल की तरह नजर आते हैं। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति और दोनों बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती हुई नजर आती हैं।