Ram Charan - राम की पत्नी उपासना ने शादी के बाद करवाए थे एग्स फ्रीज , बोली - 'हमें वक्त चाहिए था'

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना इन दिनों अपने आने वाले बच्चे की तैयारियों में बिजी हैं। दोनों जल्दी ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना की शादी को करीब 10 साल हो चुके हैं। हाल ही में उपासना कमिनेनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी के बाद एग्स फ्रीज करवा लिए थे।
उपासना ने ये कहा
उपासना ने कहा- 'राम और मैंने अपनी शादी के शुरुआती दिनों में ही इस बात का फैसला कर लिया था कि हम एग्स फ्रीज कराएंगे। हमें अपने एग्स स्टोर करने की प्रक्रिया में पूरा विश्वास था। वो बहुत सारे शूट्स में बिजी थे। मैं अपना करियर बनाने में व्यस्त थी। आज हम दोनों एक मुकाम पर पहुंच चुके हैं। हम अपने खुद के पैसों से बच्चे की परवरिश की जिम्मेदारी उठा सकें।' उपासना कमिनेनी ने इस बात से लोगों का दिल जीता और उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं।
उपासना ने लिखा इमोशनल नोट
उपासना ने सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप की तस्वीरें शेयर करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट लिखा था। उपासना कमिनेनी ने बताया था कि उन्हें गर्व है कि वो सही समय पर और सही वजहों से मां बन रही हैं। वो मां तब बन रही हैं जब वो अपने बच्चे का स्वागत खुशी से कर सकें।
alsoread'ट्रैफिक जाम' के बीच समय पर काम पर पहुंचने के लिए अमिताभ बच्चन ने अजनबी की बाइक पर ली लिफ्ट
उपासना कमिनेनी, योर लाइफ की फाउंडर हैं। वो सीएसआर अपोलो फाउंडेशन की वायस चेयरपर्सन और फैमिली हेल्थ प्लान एंड इंश्योरेंस टीपीए की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। राम चरण तेलुगु सिनेमा के बड़े सितारे हैं।