Project K Release Date Out - इस दिन धमाका करने आ रही है प्रभास और दीपिका की फिल्म, हुआ ऐलान

प्रभास की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के को लेकर मेकर्स ने आज बड़ा ऐलान किया है। फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के निर्माता वैजयंती मूवीज ने खुलासा किया है कि ये फिल्म अगले साल जनवरी 2024 के दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी। मेकर्स ने फिल्म का नया और अब तक का सबसे जबरदस्त फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।
टॉप लेवल की साई-फाई है प्रभास की 'प्रोजेक्ट के'
इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक नाग अश्विन बना रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी बनेगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी जबरदस्त किरदार में दिखेंगे। ये निर्देशक नाग अश्विन की टॉप क्लास साई फाई पैन इंडिया रिलीज फिल्म है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में बनाया जा रहा है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने करोड़ों रुपये खर्चे हैं।
इतने करोड़ में बनेगी 'प्रोजेक्ट के'
प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को बनाने में मेकर्स ने करीब 500 करोड़ रुपये खर्चे हैं। ये काफी मोटी रकम है। फिल्म में हैवी ग्राफिक्ल वर्क का इस्तेमाल होना है। जिसकी वजह से लागत में भारी बढ़ोतरी हुई है। ये फिल्म अगले साल संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी 2024 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच शुरूआत से ही क्रेज है। हर किसी की नजर इस पर थी कि आखिर ये फिल्म कब थियेटर्स में पहुंचेगी। अब मेकर्स ने इस राज से पर्दा हटा दिया है। अब फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।