Poonam Pandey - वर्ल्ड कप पर कपड़े उतारने वाले बयान पर पूनम पांडे ने खोला राज़

पूनम पांडे 11 मार्च यानी आज 32 साल की हो गई हैं। उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की है। पूनम पांडे 2011 में सबसे पहले चर्चा में आई थीं। उन्होंने भारत में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान एक बयान दिया था कि अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो वो अपने कपड़े उतार देंगी। उसके बाद पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक और न्यूड फोटोशूट की वजह से खूब चर्चा में रही हैं। अब पूनम पांडे ने बताया है कि उन्होंने ये बयान क्यों दिया था।
पूनम ने बताया सच
पूनम पांडे ने कहा- ‘मैं तब 18 साल की थी और सोच रही थी कि मुझे लाइफ में करना क्या है? मैंने देखा क्रिकेट चल रहा है। ना ही मुझे क्रिकेट का नॉलेज था ना ही क्रिकेटर्स का नाम पता था। मुझे कुछ नहीं पता था बट मुझे कुछ करना था। मुझे एक स्टेटमेंट देना था। मैंने वो स्टेटमेंट दे दिया और इंडिया जीत भी गई।’
पूनम पांडे ने बताया घर पर क्या था रिएक्शन
पूनम ने आगे कहा- ‘मैं डर गई, अब तो करना पड़ेगा। अब मेरे घर पे ड्रामा चालू। मेरी मां मार रही है, मेरे डैड चिल्ला रहे हैं कि ये तूने क्या किया।alsoreadSwara Bhaskar:- इस दिन है स्वरा भास्कर और फहाद की रीती रिवाजो वाली शादी, सभी रस्मों की डेट आई सामने
पूनम पांडे ने बताया क्यों करती हैं बॉडी का शो ऑफ
पूनम पांडे ने आगे कहा- ”मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की। कोई मुझे नहीं जानता है। सभी यही जानते हैं कि कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन जो हमेशा अपनी बॉडी शो ऑफ करना पसंद करती है। मैंने ऐसा किया क्योंकि मेरे पास और कोई ऑप्शन नहीं था। मैं वहां कैसे पहुंचू? मेरे दिमाग में बस यही ऑप्शन आया। मैं कॉम्प्रमाइज नहीं करना चाहती थी जैसा कि बाकी लोग करते हैं।”