Parineeti-Raghav Love Story:- ब्रेकफास्ट से शुरू हुआ प्यार, परिणीति ने पहली बार बतायी अपनी लव स्टोरी

परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से 13 मई 2023 को दिल्ली के कपूरथला में सगाई की थी। हर कोई ये जानना चाहता है कि इन दोनों की मुलाकात कैसे हुई और कैसे इन दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ। अब परिणीति ने खुद बताया है कि वह राघव से कैसे मिली और उन्हें कब इस बात का एहसास हुआ कि ये ही वह शख्स हैं जिनके साथ वह अपनी पूरी लाइफ बिताना चाहती हैं।
परिणीति चोपड़ा को पहली मुलाकात में ही हुआ था ये अंदाजा
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की थी। इन 10 तस्वीरों में उनकी खुशी से लेकर इमोशनल भरे पलों का अंदाजा लगाया जा सकता है। अपनी इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में बताया कि उन्हें कब ये लगा कि राघव चड्ढा ही वह शख्स हैं।
कैप्शन में लिखा ये
उन्होंने लिखा- "साथ में एक ब्रेकफास्ट किया और मुझे पता लग गया कि मुझे वो मिल गया है। सबसे शानदार इंसान, जिसका शांत स्वभाव ही सबसे बड़ी शक्ति है। उनका समर्थन, ह्यूमर और दोस्ती में खूब आनंद है"। "वह मेरा घर है। हमारी इंगेजमेंट पार्टी मेरे लिए अपने सपने को जीने जैसा था। एक ऐसा सपना जो खूब प्यार, हंसी, भावनाओं और डांस से भरा हुआ है। जैसे ही हमने अपने करीबी और प्यारे लोगों को गले लगाया और उनके साथ सलिब्रेट किया, मेरी सारे इमोशंस उमड़ पड़े।