Natu Natu:- 4.35 मिनट का है गाना , लिखने में लगे 19 महीने, बीस दिन में हुआ फिल्मांकन

फिल्म आरआरआर का गाना नाटू-नाटू झूमने को मजबूर कर देता है। गाने के निर्माण की प्रकिया धैर्य, निष्ठा और संकल्प की कहानी है। फिल्म के निर्देशक एसएस राजमौली गाने के जरिये साल 1920 के सामाजिक और आर्थिक हालात के बीच दोस्ती की कहानी को बयां करना चाहते थे। लेखक ने इसके लिए 20 गाने लिखे जिनमें से आखिर नाटू-नाटू ने फिल्म में जगह बनाई।
ऐसे लिखा गया पूरा गाना
गाने का 90 फीसदी हिस्सा आधे दिन में ही तैयार हो गया था। आखिरी 10 फीसदी को पूरा करने में 19 महीने लग गए। गाना लिखने के बाद जब संगीतकार एमएम कीरावनी ने इसे कंपोज करना शुरू किया तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती 1920 के दौर को ध्यान में रखकर धुन तैयार करना था लेकिन मौजूदा दौर में यह बेस्वाद भी नहीं लगना चाहिए था।
स्टेप्स तैयार करने में भी चुनौती
राजामौली ने चुनौती रखी कि उन्हें ऐसे स्टेप्स चाहिए जो दो दोस्त एक साथ कर सकें लेकिन ये स्टेप्स इतने हार्ड न हों कि दूसरे लोग इसे दोहरा न पाएं। दो महीने में 110 मूव्स बनाए गए और आखिरी नतीजा सबके सामने थे।
फिर शूटिंग के लिए मशक्कत
राजमौली के मुताबिक गाने की शूटिंग के लिए वह एक भव्य जगह चाहते थे। जब गाने की शूटिंग होनी थी तो भारत में मानसून का दौर चल रहा था।alsoreadOscars 2023:कंगना रनौत, आलिया भट्ट दीपिका पादुकोण की तारीफ करने के लिए एक साथ आए
आखिर यहां खत्म हुई तलाश
इसी बीच अचानक उन्हें यूक्रेन का राष्ट्रपति भवन दिखा। यह हू-ब-हू वैसा था जैसा वे सेट बनाने के बारे में सोच रहे थे। वे अगस्त 2021 में शूटिंग के लिए यूक्रेन पहुंचे। यहां करीब 400 जूनियर आर्टिस्ट और 50 बैकग्राउंड डांसर के साथ 1000 लोग थे। ये गाना 4.35 मिनट का था। इस गाने को फिल्माने में उन्हें 20 दिन लगे और 43 रीटेक हुए। अंत में 15.13 करोड़ की लागत में यह गाना तैयार हुआ।