Mark Antony Box Office Collection Day 3: साउथ में है मार्क एंटनी का जलवा, तीन दिनों में बजट के करीब पहुंची फिल्म

साउथ में जवान फैंस का दिल जीतने में असफल रही है। फिल्म की कमाई पर भी इसका असर पड़ रहा है लेकिन साउथ की एक फिल्म जिसका बजट केवल 40 करोड़ है वह रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए नजर आ रही है। फिल्म केवल 3 दिनों में बजट के करीब पहुँचती नजर आ रही है। यह फिल्म विशाल की मार्क एंटनी है। आइए आपको बताते हैं इस फिल्म ने कितनी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर ली है।
ये रहा फिल्म का आंकड़ा
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मार्क एंटनी ने तीसरे दिन रविवार को 10.44 करोड़ की कमाई कर ली है जिसमें तमिल का 9.59 करोड़ और तेलुगू भाषा का 0.85 कलेक्शन है। तीन दिनों में यह आंकड़ा 27.79 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन 30 करोड़ के पार हो गया है। चौथे दिन साउथ की यह फिल्म 7.4 करोड़ की कमाई कर सकती है।
जवान को साउथ में नहीं मिल रहे दर्शक
विशाल और एस जे सूर्या की फिल्म मार्क एंटनी को जितना प्यार बॉक्स ऑफिस पर मिल रहा है उतना साउथ में शाहरुख खान की जवान को मिलता नहीं दिख रहा है। फिल्म जवान की कमाई साउथ इंडिया में घटती हुई नजर आ रही है।
फिल्म मार्क एंटनी को मिल रहे हैं अच्छे रिव्यू
मार्क एंटनी तमिल की पीरियड साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी है। फिल्म में विशाल और एस.जे. सूर्या लीड रोल में हैं। उनके साथ रितु वर्मा, सेल्वाराघवन, सुनील और अभिनय भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है। फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई है। विशाल की फिल्म को लेकर फैन्स को काफी उम्मीदे हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं।