Madhuri Dixit:- माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने संग अपनी शादी पे कही दिल छू लेने वाली बात , शादी को बताया खूबसूरत

माधुरी दीक्षित को आज के समय में हर कोई जानता है। वे आज भी लाखों दिलों की धड़कन हैं। सभी जानते हैं कि माधुरी ने अरेंज मैरिज की थी। उनके पति एक डॉक्टर हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पति और उनके साथ बिताए हुए वक्त को लेकर श्रीराम नेने के यूट्यूब चैनल पर बात की है।
माधुरी ने बताया पति अस्पताल में मरीजों की करते थे देखभाल
माधुरी दीक्षित ने अपने पति के लिए कहा कि चाहे दिन हो या रात हो आप अस्पताल में किसी की देखभाल कर रहे होते हैं। कभी कभी मैं खुद बीमार होती हूं और आपको किसी और की देखभाल करती पड़ती हैं। मुझे लगता है कि यह बहुत शानदार है और मुझे इसके लिए हमेशा आप पर बहुत गर्व महसूस होता था क्योंकि जब भी मैंने आपको उन पेशेंट के बारे में इतना फिक्रमंद देखा है जिनकी आप केयर कर रहे हैं। मुझे पता है कि दिल से आप एक बहुत अच्छे इंसान हो।
श्रीराम नेने संग शादी का सफर रहा प्यारा
माधुरी ने अपनी शादी को एक प्यारा सफर बताया है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच हमेशा वह समझदारी थी जहां हम एक दूसरे की देखभाल करते थे और यह हमेशा ध्यान में रखते थे कि बच्चों की हमेशा केयर की जाए। उन्होंने आगे कहा कि कई बार ऐसा होता है कि जब यह मुश्किल होता है लेकिन जब हम साथ होते हैं तो अच्छे के लिए कुछ भी कर सकते हैं।alsoreadShilpa Shetty - शिल्पा शेट्टी ने पहनी डीप नेक ड्रेस , लोगों ने किया ट्रोल, यूजर्स बोले- अपनी उम्र का तो
1999 में हुई थी शादी
दोनों की शादी 1999 में हुई थी। जिसके बाद माधुरी अमेरिका चली गई थी। वह वहां पर एक दशक से ज्यादा का समय बिता कर वापस लौटी थी। दोनों के दो बेटे हैं। दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं। श्री राम नेने ने माधुरी को लेकर कहा कि इस तरह का लाइफ पार्टनर होना चाहिए जो आपसे प्यार करता हो और आपकी परवाह करता हो। फिर चाहे कुछ भी हो जाए।