Maanvi Gagroo - मानवी गागरू ने की कुमार वरुण संग शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

फोर मोर शॉट्स प्लीज फेम मानवी गागरू ने अपने बॉयफ्रेंड और फेमस कॉमेडियन कुमार वरुण के साथ शादी कर ली है। इस बात की जानकारी मानवी ने इंस्टाग्राम के जरिए दी। मानवी ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लोग सोशल मीडिया पर जमकर कपल को बधाइयां दे रहे हैं।
मानवी गागरू ने लिखा ये कैप्शन
अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए मानवी गागरू ने कैप्शन में लिखा- "हमारे करीबी दोस्तों और परिवार की उपस्थिति में आज 23 फरवरी को हमने इसे हर तरह से आधिकारिक बना दिया है। आपने हमें हर सफर में प्यार और समर्थन दिया है। कृपया हम पर अपना प्यार बरसाना जारी रखें।"alsoreadShehnaaz-gill - शहनाज गिल ने पहली बार शादी पर तोड़ी चुप्पी, जानें
मानवी गागरू ने पहनी थी लाल साड़ी
अपनी शादी में मानवी गागरू ने लाल कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी थी। कुमार वरुण ने व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी है। मानवी और कुमार वरुण ने कोर्ट मैरिज की हैं। फैंस मानवी और वरुण को शादी की ढ़ेरों बधाइयां दे रहे हैं।
लंबे समय से साथ हैं मानवी और वरुण
मानवी गागरू और वरुण काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब जाकर दोनों ने शादी की है। मानवी गागरू 2019 में रिलीज हुई वेबसीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' से फेमस हुई थीं। मानवी 'मेड इन हेवन' और 'ट्रिपलिंग' जैसी सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। मानवी गागरू आखिरी बार फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आई थीं। आयुष्मान खुराना स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।