Lara Dutta -mahesh bhupathi anniversary- शादीशुदा महेश भूपति पर फिदा हो गई थीं लारा दत्ता, जाने कैसे हुई दोनों की शादी

लारा दत्ता और टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के प्यार के किस्सों की चर्चा हर तरफ थी। लारा को 2000 में ‘मिस यूनिवर्स’ के खिताब से नवाजा जा चुका है। महेश ‘ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट’ को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। आइए आपको बताते हैं इस कपल की लव स्टोरी के बारे में...
पहली नजर में ही हुआ प्यार
लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात बेहद खास थी। ये दोनों बेंगलुरु से हैं। कहा जाता है कि महेश भूपति ने पहली बार लारा दत्ता को 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद देखा था। मिस यूनिवर्स से पहले महेश भूपति एक विश्व प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी बन चुके थे। लारा दत्ता को पहली बार देखने के बाद वे उन्हें पसंद करने लगे थे। इन दोनों की मुलाकात महेश भूपति की एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संबंध में बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था।
कैंडिल लाइट डिनर पे किया प्रोपोज़
महेश भूपति ने लारा दत्ता को अमेरिका में एक कैंडिल लाइट डिनर पे अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। इस अंगूठी को महेश ने खुद ही लारा के लिए डिजाइन करवाया था। उस समय महेश यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। यह दोनों एक-दूजे को अपना सिर्फ दोस्त बताते थे। लारा दत्ता उनकी सादगी पर फिदा हो गई थीं।alsoreadVijay Varma - विजय वर्मा ने तमन्ना के साथ रिलेशनशिप का किया खुलासा , वैलेंटाइंस डे पर शेयर की खास तस्वीर
16 फरवरी 2011 को की शादी
लारा और महेश भूपति ने सितंबर 2010 में सगाई की थी। इसके बाद 16 फरवरी 2011 को दोनों ने मुंबई में शादी कर ली। शादी के 6 महीने बाद लारा ने अनाउंस किया कि वो प्रेग्नेंट हैं। दोनों एक खूबसूरत बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम सायरा भूपति है।