Koffee With Karan 8: अपने ही शो में रो पड़े करण जौहर , DeepVeer के सामने खोला दिल का राज

Koffee With Karan 8: अपने ही शो में रो पड़े करण जौहर , DeepVeer के सामने खोला दिल का राज

 
kj

करण जौहर एक बार फिर अपने टॉक शो कॉफी विद करण के साथ वापसी कर चुके हैं। इस शो के पहले ही एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक साथ नजर आए। इस बार करण जौहर अपने शो में इमोशनल हो गए। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी के कुछ अनदेखे लम्हें शेयर किए हैं, जो पहले से ही सुर्खियां बटोर रहे थे और अब करण जौहर का जज्बाती होना भी लोगों का ध्यान खींच रहा है। 

जज्बाती हुए करण 

करण जौहर के शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक-दूसरे के बेहद क्लोज नजर आए। दोनों ने कई पुराने किस्से भी शेयर किए। इस मौके पर करण जौहर भी इमोशनल हो गए। उनका इमोशनल वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि करण जौहर इमोशनल होकर अपनी तन्हाई के बारे में बात करते हुए। एक यूजर ने लिखा कि, करण जौहर को इस तरह से देखकर वो खुद भी आंसू बहाने लगा। यूजर ने कैप्शन में ये भी लिखा कि, कितनी भी दौलत और शौहरत हो इस गम को कोई नहीं भर सकता। 

alsoreadराजकुमार राव को चुनाव आयोग का राष्ट्रीय आइकन नियुक्त किया जाएगा

कब तन्हा महसूस करते हैं करण जौहर 

इस वायरल क्लिपिंग में करण जौहर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, जब वो किसी कपल को देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वो रिलेशनशिप में क्यों नहीं है। ये मुझे लोनली फील करवाता है कि मेरे पास कोई पार्टनर नहीं है, जिससे आप कुछ शेयर कर सके। जब वो सुबह उठे तो किसी का हाथ थाम सके। करण जौहर ने ये भी कहा कि, उन्होंने नहीं सोचा था कि शो में कभी ऐसा पल भी आएगा। उन्हें दीपिका-रणवीर को साथ देखकर बहुत खुशी महसूस होती है। 

From Around the web