Kapil Sharma - कपिल से एक शख्स ने माँगा उनकी बीबी का नंबर , कपिल ने दिया ऐसा जवाब

कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ के जरिए लोगों का मनोरंजन करते हैं। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। कपिल शर्मा कॉमेडी शो के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। अब हाल ही में कपिल का नया गाना रिलीज हुआ है।
आस्क मी एनीथिंग
इस गाने में कपिल रोमांस करते नजर आ रहे हैं। गुरु रंधावा के साथ कपिल के इस गाने को रिलीज हुए कुछ ही दिन हुए हैं। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। कपिल ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग कपिल सेशन रखा था। जिसमें वह अपने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब देते नजर आए।
कपिल से शख्स ने मांगा ऑनस्कीन बीबी का नंबर
सेशन में कपिल शर्मा से शहजाद नाम के यूजर ने कहा - ‘यार तुम्हारी ऑनस्क्रीन बीवी मुझे बहुत पसंद है। उसकी स्माइल देखो। मैं फिदा हो गया..नंबर मिलेगा क्या?’ इस पर कपिल ने कहा - ‘कृपया 100 डायल करें और उनसे पूछें, बात हो जाएगी तुम्हारी।’alsoreadबैटरी रिक्शा चलाते नजर आए sunil Grover, फैंस में पूछा क्या नहीं मिल रहा काम?
यूजर्स ने पूछे ऐसे ऐसे सवाल
कपिल का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विशाल नाम के यूजर ने पूछा - ‘भाई आपको आपके गाने Alone में भी लड़की छोड़ के चली गई। हम लोगों के साथ ऐसा क्यों होता है भाई?’ इस पर कपिल ने लिखा - ‘यार ये बात मेरी भी समझ में नहीं आती।’ एक फैन ने कपिल से कहा - ‘कभी धोनी को बुलाओ शो पे!’ कपिल ने कहा - ‘ठीक है जी, मैं कोशिश करूंगा।’
कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म
अब कपिल जल्द ही डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आएंगे। यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में रिलीज हुए गाने Alone में कपिल शर्मा और गुरू रंधावा की जोड़ी फैंस को पंसद आ रही है। यह गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है।