Holi 2023: उर्फी जावेद ने लपेटी कतरन! भड़के लोग

'बिग बॉस ओटीटी' कंटेस्टेंट और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी हर दिन अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। वो कब क्या पहन कर कैमरे के सामने आ जाएं किसी को कुछ पता नहीं है। हर बार कुछ अलग करने की होड में उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। ऐसे में भला होली के मौके पर उर्फी पीछे कैसे रहतीं। उर्फी ने होली पर अपने लुक से फिर से इंटरनेट पर आग लगा दी है। उनका ये अवतार फैंस को हैरान कर रहा है।
उर्फी जावेद की होली
उर्फी जावेद ने होली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गुलाल उड़ाती नजर आ रही हैं, एक बार फिर से उनके ड्रेस ने लोगों को हैरान कर दिया है। सफेद रंग की ऐसी ड्रेस उर्फी ने पहनी है जिसे पहनकर चलना भी मुमकिन नहीं लग रहा है। लोग कमेंट करके उर्फी को ट्रोल कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि उर्फी को रंग लगाने कोई आएगा तो वो भाग भी नहीं पाएंगी। वहीं कुछ लोग उर्फी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि वो ऐसे कपड़े पहनकर उनका त्यौहार खराब कर रही हैं। Holi 2023:अंजलि अरोड़ा ने होली पर भरी महफिल में जमकर लगाए ठुमके
कपड़ों को लेकर फिर हुईं ट्रोल
उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।एकतरफ जहां उनका ये अतरंगी लिबास कई लोगों को पसंद आ रहा है। वहीं, कई यूजर्स को होली के मौके पर ऐसे कपड़े पहनना रास नहीं आ रहा है। यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'इसकी हिम्मत कैसे हुई हमारी होली को बिगाड़ने की, जो इसका त्योहार भी नहीं है।।' वहीं, एक दूसरे ने लिखा, 'बेशर्मी की हद है, तुम हमारा त्योहार खराब कर रही हो।' एक ने कहा, 'क्या मैडम तीज त्योहार पर अच्छे कपड़े पहन लिया करो, बेशर्मी की भी हद होती है।' एक ने लिखा, 'होली में इसके कपड़े कोई क्या फाड़ेगा.. ये तो खुद ही अपने फाड़ के घूम रही है।'