Hardik Pandya - दोबारा शादी करेंगे नताशा और हार्दिक, वैलेंटाइन डे पर होगा शुभ विवाह

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या कूल कपल्स में से एक हैं। दोनों ने 2020 में उदयपुर में कोर्ट मैरिज की थी। शादी से पहले ही कपल ने बेबी बॉय को वेलकम किया था। हार्दिक और नताशा कि कोर्ट मैरिज काफी जल्दबाजी में हुई थी। अब बताया जा रहा है कि उदयपुर में दोनों फिर से शादी करने जा रहे हैं।
फिर से कर रहे हैं शादी
नताशा और हार्दिक पति-पत्नी बनने के तीन साल बाद दोबारा शादी करने वाले हैं। दोनों की प्राइवेट शादी को पूरे तीन साल हो चुके हैं। अब वे दोबारा से वैलेंटाइन डे पर अपनी वेडिंग के लिए प्लान कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या 14 फरवरी को एक बार फिर शादी करने की तैयारी कर रहे हैं। शादी के फंक्शन 13 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेंगे। हल्दी-मेहंदी और संगीत के साथ शादी के बाद भी एक फंक्शन रखा गया है। यह काफी शानदार शादी होने वाली है। इसकी तैयारी पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई थी।alsoreadसिद्धार्थ की मौत के 2 साल बाद शहनाज फिर से आना चाहती है रिलेशनशिप में?
ऐसे हुई मुलाकात और प्यार
हार्दिक और नताशा की पहली मुलाकात एक नाइट क्लब में हुई थी। नताशा तब नहीं जानती थीं कि हार्दिक क्रिकेटर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक ने खुद इस बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- नताशा को कोई अंदाजा नहीं था कि मैं कौन हूं। हमने एक-दूसरे से बातचीत की और धीरे-धीरे करीब आए। 2020 से पहले दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया। हार्दिक ने नताशा को अपने परिवार से मिलाया और एक साल के अंदर ही हार्दिक ने शादी कर ली।